Left Banner
Right Banner

किसान ने काट दिए 12 भैंसों के थन, रोंगटे खड़े कर देगी बेजुबानों से बर्बरता की ये कहानी

ध्य प्रदेश के शिवपुरी से इंसानियत को शर्मसार और हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक पिता और उसके दो बेटों ने दूसरे किसानों की 12 भैंसों के कुल्हाड़ी से थन काट दिए. साथ ही उनके सींग भी काट दिए. इस कारण भैंसे गंभीर रूप से घायल हो गईं. दरअसल, उन्हें इस बात से आपत्ति थी कि मवेशी उनके खेतों से होकर गुजरते थे.

इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनो बेटों सहित उनके पिता पर कानूनी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामला शिवपुरी जिले की पिछोर तहसील के अंतर्गत मायापुर थाना क्षेत्र के शेरगढ़ गांव का है. जिस किसी ने भी इस मामले के बारे में सुना उनके मन में बस यही सवाल था- आखिर असली जानवर कौन?

इस मामले में मवेशियों के मालिक फरियादी कृपान सिंह गुर्जर ने बताया- शनिवार शाम लगभग 6 बजे उनकी 10 भैंसें और भैयालाल लोधी और लखन कुमार शर्मा की दो भैंसें गांव के पास पठार पर चारा खा रही थीं. इसी दौरान किसान शिवदयाल लोधी अपने बेटों टीकाराम और अनिल लोधी के साथ मौके पर पहुंचे और भैंसों के खेत में घुसने पर तीनों ने मिलकर हमला कर दिया.

सींग काटे, थन काटे

किसान के दोनों बेटों ने पहले भैंसों के सींग पकड़े. उनके पिता ने भैंसों के सींग काटे. इसके बाद सभी भैंसों के थन भी काट दिए. ये सब करते हुए इन लोगों जरा सी भी शर्म नहीं आई. न ही उन्हें इन बेजुबान जानवरों पर तरस आया. इस हमले में 12 भैंसें गंभीर रूप से घायल हो गईं. पुलिस ने इस अमानवीय मामले मे रविवार को भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 325 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

भैंसों की हालत गंभीर

शिकायतकर्ता ने बचाया- भैंसों को जब हमने देखा तो तो दर्द से तड़प रही थीं. हर तरफ खून ही खून था. हमने पशुओं के डॉक्टर को बुलाया. पशुओं की हालत बहुत गंभीर है. उनका इलाज किया जा रहा है. हम चाहते हैं कि बेजुबानों के साथ ऐसा सलूक करने वालों को सख्त से सख्त सजा हो.

Advertisements
Advertisement