कमरापुर गांव में करंट में चिपक कर किसान की दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा 

उत्तर प्रदेश : फतेहपुर जनपद के कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के अंतर्गत कमरापुर गांव का। कमरापुर गांव में सोमवार की सुबह लगभग 8:00 बजे किसान दिलीप कुमार उत्तम उम्र लगभग 26 वर्ष पुत्र सुरेश चंद्र उत्तम अपने घर के बरामदे में लगे चारा काटने की पावर मशीन चालू करने के लिए बिजली के बोर्ड में प्लग लगा रहा था तभी करंट के चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई.

 

हालांकि जीवित रहने की आशा पर उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ले जाया गया जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया. परिजन तथा रिश्तेदार रो-रोकर बेहाल हो रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

 

मृतक दिलीप कुमार उत्तम अविवाहित था जबकि बड़ा भाई दीपेंद्र कुमार उत्तम शादीशुदा था और परिवार से अलग रहता था। बड़ा भाई दीपेंद्र कुमार उत्तम गुजरात में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। मृतक की छोटी बहन की शादी 8 दिन पहले ही हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर बहन रोते बिलखते पहुंची। मृतक की मां श्रीमती देवी तथा पिता सुरेश चंद्र उत्तम रो-रो कर बेहाल हो रहे थे.

Advertisements
Advertisement