धान की रखवाली कर रहे किसान को सांड ने उतारा मौत के घाट, पेड़ पर चढ़कर भी नहीं बची जान

उत्तर प्रदेश: बहराइच जनपद के नवाबगंज क्षेत्र से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है. यहां निबिया गुलरिया गांव में धान की फसल की रखवाली कर रहे 55 वर्षीय किसान बदलू राम की सांड के हमले में मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है और परिजनों में कोहराम है.

घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र के रामनगर गुलरिया के मजरा गुलरिया की है. किसान बदलू राम नहर किनारे अपने खेत में धान की नर्सरी की देखभाल कर रहे थे, तभी एक आवारा सांड ने उन पर अचानक हमला कर दिया. जान बचाने के लिए उन्होंने पास के बाग में पेड़ पर चढ़ने की कोशिश की, लेकिन सांड ने उन्हें नहीं छोड़ा और लगातार हमला करता रहा. इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

आसपास काम कर रहे अन्य किसान मौके पर पहुंचे और सांड को किसी तरह भगाया. घायल बदलू राम को तत्काल एक निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह सांड पहले भी कई लोगों पर हमला कर चुका है. गांववालों ने कई बार इसकी शिकायत की और गौशाला में भेजने की मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. थाना प्रभारी निरीक्षक रामाशंकर यादव ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. वहीं किसान की मौत से परिवार और गांव में शोक की लहर है.

Advertisements