Vayam Bharat

हाथ में थैला लिए गिरते-पड़ते अस्पताल पहुंचा किसान, मरने से पहले डॉक्टर को थमा गया ये ‘सबूत’

ओडिशा के बालेश्वर जिले से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. एक किसान खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान उसको एक जहरीले सांप ने डस लिया. किसान सांप को एक झोले में लेकर अस्पताल में लेकर पहुंचा, लेकिन उसकी मौत हो गई. पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया है. घटना के बाद से ही किसान के गांव में शौक की लहर है. वहीं, पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisement

पूरी घटना बालेश्वर जिले के सोरो ब्लॉक के सान बिरिपड़ा गांव की है. यहां एक 45 साल के किसान भरत बेहरा को एक सांप ने डस लिया, जिससे उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. भरत हर दिन की तरह खेत में धान की कटाई करने के लिए गए हुए थे. इसी दौरान एक सांप ने अचानक से उनके पैर में डस लिया. सांप के डसने की आहट होते ही भरत ने आसपास के खेत में काम करने वाले किसानों को इस बात की जानकारी दी.

झोले में डालकर सांप ले गया किसान

मदद के लिए पहुंचे किसानों ने तुरंत सांप को पकड़ लिया. किसानों ने सांप को इसलिए पकड़ा था क्योंकि डॉक्टरों को सांप दिखाकर भरत का बेहतर इलाज हो सकता था. भरत सांप के एक झोले में डालकर परिजनों और गांव के लोगों के साथ नजदीकी उप-स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. यहां पहुंचकर डॉक्टर ने तुरंत भरत को प्राथमिक उपचार दिया और बाद में उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए बालेश्वर जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

परिवार में पसरा मातम

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम होने के बाद परिवार को सौंप दिया है. सभी लोग पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं कि आखिर भरत की मौत कौन से सांप के डसने से हुई है. घटना के बाद से ही पीड़ित परिवार के घर में मातम पसरा हुआ है. वहीं, इस घटना के बाद से ही किसान खेत में जाने से डर रहे हैं.

Advertisements