पन्ना में खेत में काम कर रहे किसान की ट्रैक्टर हादसे में मौत, गाँव में पसरा मातम

पन्ना : जिले की एक दुखद घटना की ओर, जहां खेत में काम कर रहे एक किसान की ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई. पूरा मामला बृजपुर थाना क्षेत्र के सिलधरा गांव का है.

Advertisement

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से दर्दनाक खबर सामने आई है। सिलधरा गांव के रहने वाले 45 वर्षीय किसान रामायण दास यादव खेत में काम कर रहे थे, तभी अचानक वह ट्रैक्टर की चपेट में आ गए. हादसा इतना गंभीर था कि उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पन्ना ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.

 

मृतक किसान रामायण दास यादव अपने खेत में नियमित रूप से काम करते थे.शुक्रवार सुबह भी वह रोज़ की तरह खेत पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक, वह खेत में ट्रैक्टर से जुताई करवा रहे थे, तभी अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रैक्टर के नीचे आ गए. आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी.

घटना की सूचना मिलते ही पहाड़ीखेड़ा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

रामायण दास यादव की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। परिजन पूरी तरह गमगीन हैं और ग्रामीणों की भी आंखें नम हैं। गांव में हर कोई इस अचानक हुए हादसे से स्तब्ध है.

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि यह हादसा लापरवाही की वजह से हुआ या कोई तकनीकी गड़बड़ी इसका कारण बनी। हमारी संवेदनाएं शोकसंतप्त परिवार के साथ हैं.

Advertisements