बिजनौर जनपद के चांदपुर-गजरौला रोड पर रात्रि में एक डीसीएम और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में दोनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक सीधे सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया.
इस हादसे में ट्रक चालक राम सिंह सैनी, पुत्र जगराम सिंह, निवासी ग्राम भिवा, जिला संभल, ट्रक में बुरी तरह फंस गए और उनके दोनों पैरों में फ्रैक्चर हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही ववनपुरा चौकी पुलिस के जवान मोहित, रामेंद्र, नवनीत, अंकित, बबली, सुधांशु, पिंकूल और शुभम मौके पर पहुंचे. समाजसेवी व शिवसेना जिला प्रमुख चौधरी वीर सिंह की मदद से पुलिस टीम ने ट्रक की बॉडी काटकर करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घायल ड्राइवर को बाहर निकाला.
उन्हें तुरंत सरकारी अस्पताल चांदपुर में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर ट्रक ड्राइवर को बिजनौर रेफर कर दिया गया.