उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां मामूली कहासुनी के बाद एक दोस्त ने अपने ही दोस्त का सिर कुचकर उसकी हत्या कर दी. घटना चुनार थाना क्षेत्र के रैपुरिया गांव स्थित निषाद बस्ती की है. वारदाता के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, रैपुरिया गांव के रहने वाले बल्लू साहनी और गोपी साहनी दोस्त थे. बुधवार की रात दोनों ने मिलकर शराब पीने और मछली खाने की पार्टी रखी थी. शुरुआत में सब कुछ सामान्य था, लेकिन शराब के नशे में धुत होने के बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई. देखते-ही-देखते यह बहस गाली-गलौज और फिर हाथापाई में बदल गई.
Advertisements