इटावा: सैफई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम काशीपुर और भदेई में एक साधारण से रास्ते के विवाद ने खूनी रूप ले लिया. शनिवार को दोनों पक्षों के बीच हुए इस विवाद में जमकर ईंट-पत्थर चले और मामला फायरिंग तक पहुंच गया.इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं.
घटना का कारण एक मामूली सी बात, रास्ते का निर्माण था. काशीपुर भदेई निवासी रामनरेश जब अपने घर के पीछे रास्ता बना रहे थे, तभी योगेंद्र, कौशलेंद्र, हिमांशु और अंकित ने इसका विरोध किया.मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज शुरू हो गई और फिर ईंट-पत्थर चलने लगे.
आरोप है कि इसी बीच एक सेवानिवृत्त फौजी ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर दी.इस घटना में राजकुमारी पत्नी अशोक कुमार और कौशलेंद्र पाल की पत्नी समेत कई लोग घायल हुए हैं.सूचना मिलते ही सैफई थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे.
पुलिस ने दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है और मौके से एक डबल बैरल बंदूक बरामद की है.रामनरेश की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.यह घटना एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते हिंसा के स्तर को दर्शाती है.
एक साधारण से विवाद को इतना बढ़ा देना और हथियारों का इस्तेमाल करना बेहद निंदनीय है.पुलिस ने इस मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है और आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.