Left Banner
Right Banner

बस्ती के मशहूर होटल में अचानक धधकी आग, मची अफरा-तफरी

बस्ती : उत्तर प्रदेश में स्थित बस्ती जनपद के व्यस्त सुभाष तिराहा इलाके में गुरुवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब होटल क्लार्क इन में अचानक आग भड़क उठी. होटल के पीछे की दिशा से घना काला धुआं उठता दिखाई दिया जिसने देखते ही देखते पूरे भवन को अपनी चपेट में ले लिया.

देर शाम में हुई घटना की सूचना मिलते ही होटल कर्मियों ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत सभी अतिथियों को बाहर निकाल लिया. फौरन फायर ब्रिगेड को खबर दी गई.

मौके पर दो दमकल गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू हुआ. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

इस दौरान दमकल अधिकारी विजय कुमार गुप्ता, रंजीत यादव, विकास मौर्य और कन्हैया लाल यादव ने होटल की हर मंजिल का गहन निरीक्षण किया ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कोई भी व्यक्ति भीतर फंसा न हो.

राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के जख्मी होने की पुष्टि नहीं हुई है. प्रमुख फायर ब्रिगेड अधिकारी यतीन्द्र नाथ उपराव ने जानकारी दी कि आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है. प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक शॉर्ट सर्किट आग लगने की वजह हो सकती है, हालांकि वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए जांच प्रक्रिया जारी है.

Advertisements
Advertisement