केरल के अलपुझा जिले में एक शख्स की मछली पकड़ने के दौरान मौत हो गई. शख्स पहले से पकड़ी हुई मछली को मुंह से दबाकर पकड़ा था. जिससे मछली उसके गले में फंस गई. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 194 के तहत मामला भी दर्ज कर लिया है.
अधिकारी के मुताबिक अलपुझा के पास कायमकुलम में धान के खेत में मछली पकड़ते समय एक युवक के गले में मछली फंसने से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान पुथुपल्ली निवासी आदर्श उर्फ उन्नी (25) के रूप में हुई है. घटना शाम करीब साढ़े चार बजे की बताई जा रही है.
मुंह से पकड़ने के दौरान गले में फंस गई मछली
उन्नी अपने दोस्तों के साथ धान के खेत में पानी निकाल रहा था और मछली पकड़ रहा था. साथ ही वह दूसरी मछली को मुंह में दबाकर पकड़ने की कोशिश कर रहा था, तभी मछली उसके गले में चली गई. जिसके बाद उसे तुरंत ओचिरा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.
पुलिस ने बताया कि उन्नी का शव कायमकुलम तालुक अस्पताल के शवगृह में रखा गया है. यहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. फिलहाल मामले में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 194 के तहत FIR दर्ज कर ली गई है.