अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं का प्रवाह लगातार जारी है. प्रयागराज में कुंभ स्नान के बाद बड़ी संख्या में भक्त अयोध्या की ओर रवाना हो रहे हैं, जिससे अयोध्या-सुल्तानपुर बॉर्डर पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी है.
बॉर्डर पर प्रवेश के लिए इंतजार
पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी के अनुसार, रात में लगभग 4,000 वाहनों को प्रवेश दिया गया. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने 50-50 गाड़ियों के समूह में श्रद्धालुओं को प्रवेश देने की व्यवस्था लागू की है.
श्रद्धालु गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, पंजाब, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल सहित विभिन्न राज्यों से पहुंच रहे हैं.
बुनियादी सुविधाओं की कमी से परेशान श्रद्धालु
रात से बॉर्डर पर रोके गए श्रद्धालुओं को पीने के पानी और शौचालय जैसी सुविधाओं की कमी से मुश्किलें हो रही हैं. खासकर महिला श्रद्धालुओं को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
कुमारगंज और हलियापुर पुलिस थाने की टीम सुरक्षा व्यवस्था को संभालने में जुटी है, जबकि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए स्थानीय अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था की गई है.