रायगढ़ः छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पुलिस ने एक मकान से मां और उसके दो बच्चों का शव बरामद किया है। घर से दो दिन पुरानी तीन लाश मिलने इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को घटना की जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के छाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कीदागांव के एक मकान में पुलिस ने शुकांति साहू (35), उसका बेटा युगल साहू (12) और बेटी प्राची साहू (नौ) का शव बरामद किया है।
छाल थाने के प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि गुरुवार की दोपहर लगभग तीन बजे कीदागांव के सरपंच ने एक बंद मकान से दुर्गंध आने की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
घर के अंदर का नजारा देखकर उड़े होश
भारद्वाज ने बताया कि पुलिस दल ने जब मकान का दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश किया तो वहां शुकांति और उसके दोनों बच्चों के शव बिस्तर पर पड़े दिखे। वहीं, पुलिस के साथ अंदर गए ग्रामीणों ने वहां का नजारा देखा तो उनके होश उड़ गए। वहीं, पुलिस को आशंका है कि तीनों की मौत तीन-चार दिनों पहले हुई है।
पति मजदूरी करने गया था दूर
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुकांति का पति महेन्द्र साहू (38) मजदूर है। और वह सोमवार सुबह मजदूरी करने के लिए तराईमाल गांव गया था। घटना की जानकारी मिलने पर वापस गांव लौटा। थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि पुलिस ने पंचनामा के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। शुरुआती जांच में चोरी या हत्या की जानकारी नहीं मिली है।