पटना के फुलवारी शरीफ क्षेत्र में एक युवक फर्जी IPS बनकर लोगों को ठग रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी असरार अहमद को गिरफ्तार किया। आरोपी लोगों से दावा करता था कि वह ADG रैंक का अधिकारी है और पुलिस मुख्यालय में तैनात है। इससे लोगों में भय उत्पन्न होता था और वह उनसे “नजराना” के रूप में पैसे वसूलता था।
आरोपी खासतौर पर जमीन विवाद और संपत्ति से जुड़े मामलों में हस्तक्षेप करता था और लोगों को धमकाता था। पुलिस ने बताया कि असरार अहमद मोबाइल और ईमेल के जरिए लोगों से ठगी करता था। उसने आधा दर्जन से अधिक लोगों से भारी रकम वसूल की, जिसमें एक सरकारी कर्मचारी भी शामिल है।
फुलवारी शरीफ पुलिस के अनुसार, आरोपी की धौंस और धमकी के कारण पीड़ित लोग बिना संकोच उसके कहने पर पैसे देने पर मजबूर होते थे। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके ठगी के नेटवर्क की जानकारी जुटाना शुरू कर दी है। अब पुलिस संभावित और अधिक पीड़ितों की पहचान करने में भी जुटी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और पूरे नेटवर्क का खुलासा करने की कोशिश कर रही है। आरोपी के खिलाफ कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पटना में इस गिरफ्तारी के बाद लोगों को राहत मिली है, क्योंकि फर्जी अधिकारियों के कारण आम नागरिकों में डर और भ्रम की स्थिति बनी हुई थी। पुलिस ने यह भी चेतावनी दी है कि इस तरह की ठगी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।