रायबरेली : अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) डॉ. दशरथ यादव ने नियुक्ति के बाद दस्तावेज में हेरफेर करके जन्मतिथि में चार वर्ष कम करा लिए.इससे चार वर्ष अधिक समय तक नौकरी की.वह मूल रूप से प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं और जौनपुर में तैनाती के दौरान जन्मतिथि बदली थी.
जांच में मामला सामने आने पर एडी हेल्थ ने मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही चार वर्ष के वेतन की रिकवरी का आदेश भी दिया है. डॉ. दशरथ यादव जुलाई 2023 में जौनपुर से स्थानांतरित होकर रायबरेली आए थे.फरवरी 2024 तक जिले में रहने के बाद उन्होंने लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में तैनाती की अर्जी लगाई.
अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए सिफारिश भी कराई.शासन स्तर पर एसीएमओ के तबादले की प्रक्रिया शुरू हुई.अभिलेख की जांच में जन्मतिथि में चार वर्ष का खेल पकड़ में आ गयाजांच आगे बढ़ी तो पला चला कि जौनपुर में तैनाती के दौरान डॉ. दशरथ यादव ने नवंबर 2020 में अपनी जन्मतिथि बदलवाई थी.
पूर्व की जन्मतिथि के अनुसार उन्हें अक्तूबर 2020 में ही सेवानिवृत्त हो जाना चाहिए था, लेकिन उन्होंने फर्जीवाड़ा करके चार वर्ष अधिक नौकरी की.उधर,अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि रायबरेली सीएमओ की तरफ से तहरीर मिली है.तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की जांच की जा रही है.