Vayam Bharat

पुजारी के यहां दोस्त ने छुपा रखा था इतने करोड़ रुपये के 500 के नोटों का जखीरा, भनक लगते ही हो गया…

Fraud in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur) जिला के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले लूट का अजीब मामला सामने आया था. यहां पुजारी कृष्ण कुमार मिश्रा के घर में रखे 1.30 करोड़ रुपये को शातिर चोरों ने योजनाबद्ध (Planned Loot) तरीके से क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर लूट लिया था. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. पुलिस ने मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपियों में से दो महिलाओं को नोटों के जखीरा के साथ पकड़ा. अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस (Police) जोरदार तरीके से कर रही है.

Advertisement

क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर की लूट

पुजारी कृष्ण कुमार मिश्रा के घर में रखे हुए पैसे उनके दोस्त विद्या प्रकाश पाण्डेय ने रखवाया था, जिसे स्थानीय 6 लोगों ने मिलकर लूट की नियत से क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर पुजारी के घर घुस गए. पैसों से भरी पेटी और जरूरी कागजात को आरोपी ले उड़े. जब चोरी की घटना हुई, उस वक्त घर में पुजारी की पत्नी और उसके नाती मौजूद थे. जिन्हें बंधक बनाकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया. जाते-जाते चोरों ने युवक से फोन भी छीन लिया और थाने में शिकायत नहीं  करने की धमकी देकर निकल गए.

ऐसे पकड़े गए आरोपी

मामले में पुलिस ने शहर में लगे 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें आरोपियों की पहचान हुई. घटना में शामिल दो महिलाएं और दो-चार पुरुषों में दो महिला आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस और साइबर सेल की टीम ने मामले में जांच स्थानीय दो महिलाओं की पहचान कर गिरफ्तार किया. इसमें आरोपी सिंधु वैष्णव से 20 लाख रुपये एवं रानी बैरागी से 10 लाख रुपये नगद बरामद कर जब्त कर लिया गया.

Advertisements