Vayam Bharat

ATM से छेड़छाड़ कर चोरी कर रहे हरियाणा के गैंग को युवती और गार्ड ने रंगे हाथों पकड़ा…

कोतवाली थाना क्षेत्र के तीन बत्ती पर एटीएम में पैसा निकालने गई एक युवती और वहां तैनात सुरक्षाकर्मी ने एटीएम में सेंधमारी कर रुपए चोरी करने वाले हरियाणा गैंग के दो सदस्यों को रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपियों को पकड़कर उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया।

Advertisement

आरोपियों के पास से एटीएम में छेड़छाड़ कर उससे रुपये निकालने के औजार व अन्य सामग्री को भी बरामद किया है। आरोपियों पर मामला कायम कर उनसे पूछताछ की जा रही है।

गार्ड और युवती ने लिया चालाकी से काम, ऐसे रंगे हाथ पकड़ा

  • ग्राम भैंसा पहाड़ी पर रहने वाली 21 वर्षीय छात्रा दीक्षा खंगार अपनी मां लक्ष्मी खंगार के साथ शाम करीब पौने पांच बजे कटरा बाजार में खरीदी करने गई हुई थी। दीक्षा पैसे निकालने के लिए तीन बत्ती के नीचे स्थित एसबीआई के एटीएम गई।
  • उसने अपना एटीएम कार्ड मशीन में डाला और मशीन से प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए चार हजार रुपये निकालने की कोशिश की, लेकिन मशीन से पैसे नहीं निकले, जिसके बाद वह एटीएम से बाहर आ गई।
  • तभी बाहर खड़ी दीक्षा के पास एटीएम का गार्ड आ गया, जिसको उसने एटीएम से पैसे न निकलने की बात बताई। गार्ड ने अंदर देखा तो एटीएम में सनमाइका की एक पट्टी फंसी हुई थी। गार्ड समझ गया।
  • उसने युवती को बाहर आकर इशारा किया एटीएम से दूर खड़े होकर वीडियो बनाने के लिए कहा। गार्ड और युवती एटीएम से बाहर आकर ऐसी जगह छिप गए जहां से किसी की नजर न पड़े।
  • कुछ देर बाद दो युवक एटीएम में घुसे और मशीन में कुछ करने लगे, तभी गार्ड ने अंदर जाकर दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया।  इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। कोतवाली से पुलिस कर्मियों ने आकर दोनों युवकों को पकड़ लिया।

दोनों ने खुद को हरियाणा का बताया

दोनों से उनका नाम पूछने पर उन्होंने अपना नाम राजकुमार उर्फ राजा पिता रणवत (सासी) निवासी राजथल 70, जिला हिसार हरियाणा और दूसरे ने अपना नाम अभिषेक पिता जयभगवान नायक उम्र 21 साल निवासी बालाजी नगर उदयपुर रोड थाना सिटी कैथल जिला कैथल हरियाणा बताया।

पुलिस को संदेह हुआ और दोनों युवकों को काेतवाली ले आई। युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास से सनमाइका की पट्टियां बरामद हुईं। युवकों से हरियाणा से सागर आने का कारण सहित अन्य पूछताछ की गई, जिस पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।

उनके पास से एक कार भी बरामद हुई, जिसमें एटीएम से छेड़छाड़ के दौरान उपयोग होने वाले अन्य औजार बरामद किए गए। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने एटीएम से छेड़छाड़ कर रुपए निकालने की बात स्वीकार की।

ऐसे करते थे साजिश को अंजाम

आरोपी एटीएम में एक पट्टी फंसा कर चले जाते थे, इसके बाद जब भी कोई रुपये निकालने के लिए आता, तो उसके खाते से रुपये तो निकल जाते, लेकिन मशीन से निकलकर अंदर ही फंस जाते हैं। कुछ देर बाद गैंग द्वारा मशीन में आकर उसमें फंसाई गई पट्टी को निकालकर अंदर फंसे रुपये बाहर निकाल लिए जाते थे।

पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया कि गैंग शहर-शहर जाकर बुजुर्गों और महिलाओं को अपना निशाना बनाते और एटीएम में सेंधमारी कर रुपये चोरी कर अगले शहर निकल जाते हैं। कोतवाली थाना प्रभारी नवीन जैन ने बताया कि फिलहाल आरोपियों पर मामला कायम कर उनसे पूछताछ की जा रही है।

Advertisements