शहर में आतंक फैलाने वाला चोरों का गैंग गिरफ्तार, मकान और बाइक को बनाते थे निशाना…50 से ज्यादा वारदातों को दे चुके हैं अंजाम

उदयपुर: जिला  के सवीना थाना पुलिस ने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय एक शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. अधीक्षक योगेश गोयल द्वारा चोरी, नकबजनी और सम्पत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सविना थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. थानाधिकारी अजयसिंह राव के नेतृत्व में गठित टीम ने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय एक शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जो अब तक 50 से अधिक वारदातों को अंजाम देना स्वीकार कर चुके हैं.

पुलिस जांच में सामने आया कि गिरोह के सदस्य दिन में इलेक्ट्रिशियन बनने का बहाना कर बंद मकानों की रेकी करते और रात में उन्हीं मकानों को निशाना बनाकर चोरी करते थे.  यदि मकान से नकदी या जेवर नहीं मिलते, तो घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल और स्कूटी तक चुरा लेते. चोरी किए गए सामान को बेचकर आपस में पैसा बांटते और फिर अगली वारदात की योजना बनाते थे.

गिरफ्तार अभियुक्तों में राजु मीणा (काटछापर, गिंगला), रामलाल उर्फ रोशन ,(आकोला), हीरालाल मीणा (मातावेली, लसाड़िया), गंगाराम उर्फ कालू (मदावता, लसाड़िया) और पंकज उर्फ पिंटू (पाणुद, भीण्डर) शामिल हैं। इनमें से कई अभियुक्तों के खिलाफ पहले भी दर्जनों मामले दर्ज हैं, जिनमें हीरालाल लसाड़िया थाना का हिस्ट्रीशीटर है.

अब तक की पूछताछ में गिरोह ने उदयपुर शहर के तितरडी, एकलिंगपुरा, डाकनकोटडा, प्रतापनगर, बेडवास, गिंगला, साकरोदा और कलडवास क्षेत्रों में हुई दर्जनों चोरियों का खुलासा किया है, जिनमें मकानों से नगदी, जेवर, गैस टंकी, एलईडी, इनवर्टर और दोपहिया वाहन चोरी की वारदातें शामिल हैं.

पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और अन्य वारदातों का खुलासा भी संभावित है. गिरोह से संबंधित जांच को आगे बढ़ाते हुए सभी अभियुक्तों को 2 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

इस पूरे ऑपरेशन में सविना थाने की टीम ने अहम भूमिका निभाई, जिनके सामूहिक प्रयास से यह सफलता संभव हो सकी.विशेष रूप से कांस्टेबल मांगीलाल ने सूचना संकलन में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

Advertisements