उत्तर प्रदेश के संभल जिले से पुलिस ने एक ऐसे गैंग को पकड़ा है, जो युवक और युवतियों का यौन शोषण करता था. बताया जाता है कि गैंग सबसे पहले आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को टार्गेट करता था. फिर उन्हें तंत्र साधना के जरिए धन वर्षा कराने की गारंटी देता था. हालांकि, इसके लिए गैंग आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से जवान लड़कियों की डिमांड करता था और उन्हें तंत्र साधना के लिए बुलाता था और फिर यौन शोषण करता था.
गैंग युवकों को भी तंत्र साधना के जरिए धन वर्षा का लालच देता था. हालांकि, इसके लिए सिर्फ उन्हीं लड़कों का चुनाव किया जाता था, जो उल्टा पैदा होते थे. फिलहाल पुलिस ने गैंग से जुड़े 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें एक रेलवे स्टेशन मास्टर भी शामिल है. गैंग के करतूतों का खुलासा एक पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने जांच के दौरान किया है.
गैंग इस तरह की लड़कियों पर सबसे ज्यादा धन वर्षा कराने का देता था दावा
गैंग तंत्र साधना के लिए गैंग दुर्लभ जीवों जैसे दो मुंह वाले सांप, उल्टे पैदा होने वाले लड़के की मांग करता था. गैंग दावा करता था कि सबसे ज्यादा धन वर्षा ऐसी लड़कियों पर तांत्रिक क्रिया करने से होगी, जिनकी लंबाई 5 फुट 6 इंच या उससे ज्यादा हो. साथ ही वह कुंवारी हो और उसे आज तक किसी ने छुआ भी न हो. इसके अलावा लड़की के शरीर पर कटे जले व अन्य किसी तरह का निशान भी न हो.
इन शर्तों को पूरा करने वाली लड़कियों से गैंग में शामिल लोग फॉर्म भरवाते थे. यह फॉर्म लड़कियों को व्हाट्सएप पर दिया जाता था. जिसमें नाम, पता उम्र, गोत्र, लंबाई, वजन और पीरियड्स की तारीख के साथ ही प्राइवेट पार्ट के पास कोई तिल जैसी जानकारी भी दर्ज करनी होती थी. गैंग लड़कियों के लिए टमाटर, टीटी, आर्टिकल या समान जैसे कोडवर्ड इस्तेमाल करता था. पुलिस के मुताबिक अब तक इस गैंग की शिकार 12 से भी ज्यादा लड़कियां हो चुकी हैं.
ऐसे खुला राज?
संभल एसपी केके बिश्नोई ने बताया कि धनारी थाना इलाके के निवासी राजपाल नाम के युवक के द्वारा धनारी थाने पर दर्ज कराई गई. जिसमें राजपाल ने कहा था कि 11 मार्च को उसकी मां का इलाज करने के नाम पर लाखन, रिंकू, अजय और दुर्जन उसको नरौरा ले गए थे और नरौरा से संतोष व शिवम नाम के युवक उसको आगरा ले गए.
जिसके बाद एक मकान में उसके हाथ पैर बांधने के बाद सफेद कपड़ा मुंह पर डाल दिया और तंत्र क्रिया कर उसे जान से मारने की कोशिश की. एसपी केके विश्नोई ने बताया कि राजपाल की शिकायत के बाद पुलिस ने अजय, संतोष और दुर्जन को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए उनके मोबाइल खंगाले तो गैंग के कारनामों की जानकारी मिली. पुलिस ने गैंग में शामिल लोगों को गिरफ्तार करके पूछताछ की तो गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने बताया कि वह धन वर्षा तंत्र क्रिया के नाम पर ठगी का बड़ा धंधा करने के साथ ही लड़के- लड़कियों का यौन शोषण करते हैं.
विशेष दिनों में पूजा करता था गैंग
एसपी केके बिश्नोई ने बताया कि यह गैंग विशेष दिनों में पूजा करने से धन वर्षा होने का दावा करता था और इस तंत्र क्रिया को मानने वाले लोगों के ग्रुप को ये लोग कोड भाषा में मीडिया कहते थे.गैंग का शिकार 12 से अधिक लड़कियां हुई हैं. वहीं, कई लड़के भी गैंग का शिकार हुए हैं. मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.