जबलपुर में ‘भूत’ ने की साइकिल चोरी! दुकानदारों ने पकड़ा और जमकर की धुनाई

जबलपुर : रांझी थाना क्षेत्र के बड़ा पत्थर क्षेत्र में दुकानदारों ने एक साइकिल चोर भूत को पकड़ा है, नहीं पकड़े गए भूत की मौके पर मौजूद लोगों ने जमकर उसकी जमकर धुनाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया.दरसल बीती रात बड़ा पत्थर में एमपी ऑनलाइन की दुकान चलाने वाले कमलेश चौधरी ने अपनी दुकान बंद की और बाहर खड़ी साइकिल को लॉक कर घर चले गए.

वही सुबह जब आए तो दुकान के बाहर से साइकिल गायब थी।जब कमलेश ने सीसीटीवी देखा तो फुटेज में दो युवक साइकिल चोरी करते हुए नजर आये.जिसके बाद उन्होंने अपना सीसीटीवी अन्य दुकानदारों को दिखाए तो उसमें क्षेत्र का रहने वाला महेश उर्फ भूत के और उसके साथी के द्वारा साइकिल चोरी करना सामने आया.

वही महेश उर्फ भूत बड़ा पत्थर क्षेत्र में दिखाई दिया जिसके बाद दुकानदारों ने उसे पकड़ा और जमकर धुनाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया।जहा पुलिस ने आरोपी को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.और उसके अन्य साथी की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement