लखीमपुर खीरी में सड़क पर मिला विशालकाय अजगर,वन विभाग ने रेस्क्यू किया

लखीमपुर खीरी : जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगलों से भटक कर एक बार फिर एक विशालकाय अजगर पलिया वन रेंज के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास पहुंच गया. जब वहां पर मौजूद लोगों ने विशालकाय अजगर को देखा, तो हड़कंप मच गया. जिसके बाद अजगर होने की सूचना वन विभाग को दी.

Advertisement

जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बमुश्किल 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगलों में ले जाकर छोड़ दिया. बताया जा रहा है कि यह अजगर 15 फुट के करीब था, जो कि भोजन की तलाश में जंगलों से भटक कर रिहायशी इलाके में पहुंच गया था.

गौरतलब है कि बारिश के कारण जंगलों में पानी भर जाता है और भोजन की तलाश में वन्य जीव ऊंचे स्थानों पर पहुंच जाते हैं. अजगर को देख गाड़ियों का शोर भी जैसे थम गया था. लोग अपनी गाड़ियों से उतरकर इस अनोखे नज़ारे को अपने मोबाइल कैमरों में कैद करने लगे.

ऐसे अजगर आमतौर पर जंगलों में दिखते हैं, लेकिन सड़क पर इसका यूं आना किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था. बता दें कि दुधवा नेशनल पार्क में अजगरों की संख्या बहुत अधिक है. इसीलिए लखीमपुर जनपद में आए दिन लोगों को अजगर देखने को मिलते हैं.

Advertisements