नए जीएसटी रिफॉर्म को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जीएसटी 2.0 से जिंदगी आसान हो गया है. देश के मिडिल क्लास के लोगों को बहुत फायदा हुआ है. इससे घर का बजट सुधरेगा. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिक्षकों के साथ संवाद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी में इस तरह का रिफॉर्म आजादी के बाद सबसे बड़ा फैसला है. पीएम मोदी ने कहा कि मैं इस बार 15 अगस्त को लाल किले से कहा था कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म करना बहुत जरूरी है.
उन्होंने कहा कि मैं देशवासियों से भी ये वादा किया था कि इस दिवाली और छठ पूजा से पहले खुशियों का डबल धमाका होगा. कल भारत सरकार ने राज्य के साथ मिलकर के बहुत बड़ा निर्णय किया है. अब GST और भी ज्यादा सरल हो गया है. GST के अब दो ही रेट रह गए हैं- 5 और 18 फीसदी. 22 सितंबर यानि नवरात्र के पहले दिन से GST की नई दरें लागू हो
कांग्रेस के टाइम में घर बनाना मुश्किल था
पीएम मोदी ने कहा कि 22 सितंबर से पनीर से लेकर सैम्पू तक सस्ता हो जाएगा. जो वादा किया उसे पुरा किया. समय के साथ बदलाव जरूरी है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के टाइम में टॉफी पर भी टैक्स था. कांग्रेस के टाइम में 100 रुपये पर 25 रुपये टैक्स था. कांग्रेस टॉफी पर 21 फीसदी टैक्स लेती थी. आम आदमी के साइकिल पर 17 फीसदी टैक्स था. कांग्रेस के टाइम में घर बनाना मुश्किल था.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के टाइम में रोजमर्रा की चीजों पर भारी टैक्स था. भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जो रिफॉर्म चल रहा है वो रूकने वाला नहीं है. इस बार धनतेरस की रौनक भी और ज्यादा रहेगी क्योंकि दर्जनों चीजों पर टैक्स अब बहुत ही कम हो गया है. 8 साल पहले जब जीएसटी लागू हुआ तो कई दशकों का सपना साकार हुआ. ये आजाद भारत का सबसे बड़ा आर्थिक सुधारों में से एक था.
कांग्रेस सरकार अलग-अलग टैक्स लेती थी
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में मेरे आने से पहले रसोई का सामान हो, खेती किसानी से जुड़े सामान हो या फिर दवाइयां हो, यहां तक जीवन बीमा पर भी… ऐसी अनेक चीजों पर कांग्रेस सरकार अलग अलग टैक्स लेती थी. 100 रुपए की कोई चीज खरीदते तो आपको 20-25 रुपए टैक्स देना होता. मगर हमारी सरकार का मकसद है कि आम लोगों के जीवन में बचत कैसे हो, लोगों का जीवन बेहतर बने.