झुंझुनूं: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत सोमवार को झुंझुनूं हवाई पट्टी पर आयोजित क्लेम वितरण कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने देशभर के करीब 30 लाख किसानों को 3200 करोड़ रुपए की क्लेम राशि डीबीटी के जरिए हस्तांतरित की. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों के किसान लाभान्वित हुए.
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के किसानों को 1156 करोड़ रुपये, राजस्थान के किसानों को 1121 करोड़ रुपये, छत्तीसगढ़ के किसानों को 150 करोड़ रुपये और अन्य राज्यों के किसानों को 773 करोड़ रुपये की राशि सीधे खातों में भेजी गई. इस मौके पर प्रदेश के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़, जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत, कई विधायक और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किसानों के हित में डबल इंजन सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार रोजगार, नहर और जनहित के कार्यों में जुटी है, जबकि कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए जनता की समस्याओं की अनदेखी की. उन्होंने 75,000 नियुक्ति पत्र जारी होने और आगे और नियुक्तियां देने का भरोसा दिलाया.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झुंझुनूं की शहीदों की धरती को नमन करते हुए पानी और किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा. उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू के समय सिंधु समझौते में पाकिस्तान को पानी देने का निर्णय हुआ था, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे बदलकर राजस्थान को पानी उपलब्ध कराने का मार्ग प्रशस्त किया.
राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए चौहान ने कहा, “राहुल गांधी जीते हैं क्या वोटरलिस्ट में गड़बड़ी से जीतें हैं? प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी क्या वोटरलिस्ट की गड़बड़ी से जीते हैं?” उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस देश-विदेश में भारत की छवि खराब कर रही है और ईवीएम, वोटरलिस्ट जैसे मुद्दों पर जनता को गुमराह करती है.