यह कहानी है हालैंड की एलिना (नाम बदला हुआ) की, जिसने प्यार में धोखा खाने के साथ-साथ शारीरिक, मानसिक और आर्थिक उत्पीड़न भी सहा.आरोपी युवक उत्तर प्रदेश के मथुरा का रहने वाला था. हालांकि, एलिना ने हार नहीं मानी. उसे भारतीय कानून पर पूरा भरोसा था. इस दौरान उसे कई बार मुकदमे के लिए हालैंड से भारत आना पड़ा. हालांकि, लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार कोर्ट ने आरोपी को दोषी करार देते हुए 10 साल की सजा सुनाई है.
मथुरा के गोविंद नगर इलाके का रहने वाला एक युवक शादी का झांसा देकर न सिर्फ हालैंड की एलिना से दुष्कर्म करता रहा, बल्कि उससे लाखों रुपये भी लिए. न्यायालय ने अब इस मामले में युवक को 10 साल की सजा और उसकी मां को आरोपी की अपराध में मदद पहुंचाने के लिए 5 साल की सजा सुनाई है।
भक्ति के नाम पर शुरू हुई दोस्ती
साल 2009 में हालैंड से एक एलिना भारत आई थी. उसका उद्देश्य केवल भगवान की भक्ति और मथुरा में रहकर धार्मिक माहौल का अनुभव करना था. इसी दौरान उसकी मुलाकात गोविंद नगर सेक्टर-एफ निवासी हरेंद्र कुमार से हुई. हरेंद्र ने खुद को धर्म का ज्ञाता बताया और एलिना को अपनी मीठी बातों के जाल में फंसा लिया. उसने युवती से कहा कि वह अविवाहित है और शादी करना चाहता है. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और हरेंद्र ने युवती को पत्नी की तरह अपने पास रखने लगा.
शादी का झांसा और धन की ठगी
विदेशी युवती उस पर पूरी तरह भरोसा करने लगी. वह कई बार भारत आती-जाती रही और करीब 15 यात्राओं के दौरान हरेंद्र के साथ ही मथुरा में रहना शुरू कर दिया. इस बीच हरेंद्र ने युवती से एक लाख यूरो रुपये ले लिए. उसने बहाना बनाया कि वह कृष्ण जन्मस्थान के पास गेस्ट हाउस का निर्माण करवा रहा है. इतना ही नहीं, पति का अधिकार जताते हुए युवती का एटीएम भी अपने पास रख लिया और उसके खाते से लाखों रुपये निकाल डाले.
मां ने भी बेटे का ही दिया साथ
हरेंद्र यहीं नहीं रुका. उसने युवती का शारीरिक शोषण भी शुरू कर दिया. हैरानी की बात यह रही कि इस घिनौने काम में उसकी मां लीला देवी भी उसका साथ देती रही. युवती को धीरे-धीरे हकीकत का अंदाजा हुआ. जब उसने सवाल उठाए तो हरेंद्र ने उसे घर से निकाल दिया.
निराश और आहत एलिना ने हार नहीं मानी. उसने सीधे एसएसपी से शिकायत की. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 2018 में गोविंद नगर थाने में हरेंद्र और उसकी मां के खिलाफ धोखाधड़ी और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया. एफआईआर दर्ज होने के बाद एलिना वापस हालैंड चली गई, लेकिन जब भी अदालत में गवाही की बारी आती, वह खुद भारत आती थी. यह उसके संघर्ष और न्याय की उम्मीद को दर्शाता है.
पुलिस जांच के बाद हरेंद्र और उसकी मां को गिरफ्तार किया गया और आरोप-पत्र अदालत में पेश किया गया. लंबी सुनवाई के बाद न्यायालय ने हरेंद्र को दुष्कर्म और धोखाधड़ी का दोषी मानते हुए 10 साल की कठोर कैद और 9 लाख 70 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया. वहीं उसकी मां लीला देवी को सहयोगी मानते हुए पांच साल की कैद और एक लाख 90 हजार रुपये का जुर्माना अदा करने का आदेश दिया.