इंदौर में एक युवती ने चार मंजिला इमारत की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। वह बिल्डिंग के तीसरे माले पर फ्लैट नंबर 301 में किराये से रहती थी। चौकीदार ने बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को इसकी जानकारी दी। फिर सभी उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामला एलआईजी इलाके में गुरुवार रात करीब 11 बजे का है। युवती की पहचान प्रमिता गढ़वाल (25) के रूप में हुई है। बिल्डिंग के रहवासियों के मुताबिक, कूदने से पहले काफी देर तक प्रमिता छत पर अकेली बैठी थी। वह नशे में थी। इससे पहले उसका एक दोस्त मिलने आया था।
पुलिस ने बताया कि घटना थाने के पीछे जे-9 बिल्डिंग की है। बिल्डिंग 1 साल पहले ही बनी है। तभी से प्रमिता यहां सोलम जेम्स के फ्लैट में किराए से रह रही थी।
जॉब छोड़कर यूपीएससी की तैयारी कर रही थी पुलिस ने कहा- बिल्डिंग के लोगों ने पूछताछ में बताया कि कुछ समय पहले प्रमिता ने निजी कंपनी की जॉब छोड़ी थी। वह यूपीएससी की तैयारी कर रही थी। प्रमिता से उसका दोस्त तन्मय अक्सर मिलने आता था।
वह गुरुवार को भी अपनी एसयूवी कार से प्रमिता से मिलने आया था। करीब 5 बजे वापस चला गया था।
चौकीदार की पत्नी को आवाज आई, नीचे पड़ी दिखी प्रमिता पुलिस के मुताबिक, बिल्डिंग की छत पर चौकीदार आनंद का परिवार भी रहता है। उसकी पत्नी अपने कमरे में थी। फ्लैट नंबर 203 में रहने वाली रेशमा भी छत पर मोबाइल से बात कर रही थी। वहीं प्रमिता भी बैठी थी।
कुछ देर बाद चौकीदार की पत्नी को आवाज आई। उसने देखा तो प्रमिता छत पर नहीं दिखी। उसने चौकीदार आनंद को कॉल किया। चौकीदार ने देखा तो प्रमिता जमीन पर पड़ी थी। आसपास खून बह रहा था।
सुसाइड से पहले पिता से कॉल पर बात की पुलिस के मुताबिक प्रमिता ने सुसाइड करने से पहले रात करीब साढ़े 8 बजे पिता से बात की थी। उस समय वह तनाव में थी पर पिता को पता नहीं चला। वह सामान्य बातें कर रही थी। प्रमिता के पिता वीतरंग गढ़वाल निजी कंपनी में काम करते हैं। देर रात बेटी के मोबाइल से ही पुलिस ने उन्हें जानकारी दी।
दोस्त तन्मय की जानकारी जुटा रही पुलिस एसीपी सोनू डाबर ने कहा- प्रमिता उमरिया जिले की रहने वाली थी। उसके परिवार से संपर्क किया गया है। तन्मय की जानकारी जुटाई जा रही है। अभी घटना के पीछे किसी तरह का कारण सामने नहीं आया है।