फेसबुक पर पूजा नाम की लड़की करती थी चैटिंग, चंगुल में फंसकर अब पछता रहा युवक

रतलाम। जावरा औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने हथियारों की तस्करी करते राजस्थान के युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चार पिस्तौल और दो कारतूस जब्त किए हैं। पूछताछ में चौंकाने वाली बात सामने आई है। युवक ने बताया कि उसे हनी ट्रैप के जाल में फंसा कर हथियारों की सप्लाई कराई जा रही थी। पुलिस युवक को जाल में फंसाने वाली दो युवतियों व हथियार देने वाले दो अन्य व्यक्तियों की तलाश कर रही है। एसपी अमित कुमार ने सोमवार दोपहर पत्रकारवार्ता में राजफाश करते हुए बताया कि सूचना पर चौरासी बडायला चौराहे के यात्री प्रतीक्षालय में बैठे आरोपित 27 वर्षीय सज्जन कुमार मेघवाल निवासी आबुसर का वास थाना सदर जिला झुंझुनू (राजस्थान) को पकड़ कर तलाशी ली तो उसके पास के चार पिस्टल व दो कारतूस पाए गए।

Advertisement

उज्जैन बुलाकर दिए थे हथियार

सज्जन ने बताया कि फेसबुक के माध्यम से उसकी पहचान पूजा नामक लड़की से हुई थी। पूजा ने अन्नू नाम की सहेली के मोबाइल नंबर देकर उसकी बात कराई थी।

अन्नू अवैध हथियार के गैंग में काम करती है। अन्नू ने प्यार व रुपयों का लालच देकर गैंग में काम करने के लिए कहा तो उसने सहमति दे दी।

इसके बाद अन्नू ने उसे उज्जैन बुलाया और रेलवे स्टेशन से कुछ दूर चामुंडा माता मंदिर के पास खड़े रहने के लिए कहा।

वहां कुछ देर बाद अन्नू के कहे अनुसार दो व्यक्ति आए थे और उसे हथियार देकर चले गए थे। हथियार अन्नू के कहे अनुसार जोधपुर में किसी व्यक्ति को देने जा रहा था।

फेसबुक आईडी की जांच

एसपी अमित कुमार ने बताया कि पूजा की फेसबुक आईडी असली है या किसी अन्य ने पूजा के नाम से फर्जी आइडी बनाई है, इसकी जांच की जा रही है।

दोनों लड़कियों व हथियार देने वालों को भी आरोपित बनाया गया है।

सज्जन कुमार का कहना है कि उसे प्रेम व रुपयों का लालच देकर उसे कोरियर के रूप में हनी ट्रैप किया गया है। साइबर सेल व तकनीकी टीम से जांच कराई जा रही है।

Advertisements