जमीन पर खेल रही बच्ची ने निगला कीड़ा, गले में आकर फंसा; दम घुटने से दर्दनाक मौत

तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले से में एक बच्ची की कीड़ा निगलने की वजह से मौत हो गई. दरअसल घर में खेल रहे बच्ची को पास में एक कीड़ा रेंगते हुआ पहुंच गया, तो उसने उसे उठाकर मुंह में डाल लिया. इसके बाद बच्ची का दम घुटने लगा. बच्ची की हालत देख घर में चीख-पुकार मच गई. परिवार के लोग उसे लेकर अस्पताल भागे.

मामला तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले के पेरियापल्यम के पास थमराईपक्कम शक्ति नगर का है. यहां के किसान और मजदूर कार्तिक पिछले दस सालों से किराए के मकान में रह रहे थे. सोमवार सुबह उनकी बेटी गुगाश्री जिसकी उम्र 1 साल की थी वह घर में जमीन पर खेल रही थी

बच्ची ने निगला किड़ा

इस दौरान बच्ची के पास एक किड़ा रेंगता हुआ पहुंच गया. जिसे बच्ची ने निगल लिया. निगलने के बाद कीड़ा उसके गले में फंस गया और बच्ची का दम घुटने लगा. माता-पिता तुरंत बच्ची को थमराईपक्कम इलाके के एक अन्य निजी अस्पताल लेकर भागे.

बच्ची की हालत बिगड़ने पर, उसे बेहतर इलाज के लिए तिरुवल्लूर सरकारी अस्पताल भेज दिया गया. जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई. माता-पिता और परिजन बच्ची को बेजान देखकर फूट-फूट कर रो पड़े. घटना के बाद से परिवार में गम का माहौल है.

मौत की असली वजह आई सामने

बच्ची की मौत का कारण न जानने के कारण, माता-पिता ने शुरू में सोचा कि गले में खाने का टुकड़ा अटकने से उसकी दम घुटने से मौत हो गई होगी. शुरुआत में डॉक्टर भी नहीं समझ पा रहे थे कि आखिर किस वजह से बच्ची की मौत हुई, लेकिन पोस्टमॉर्टम के दौरान बच्ची के मौत की असली वजब सामने आई.

डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची की श्वासनली में कीड़ा फंसा हुआ था. पोस्टमॉर्टम के बाद, बच्ची का शव उसके माता-पिता को सौंप दिया गया. घर में खेल रहे एक बच्ची द्वारा फर्श पर पड़े कीड़े को निगलने की इस घटना से हर कोई हैरान है. स्थानीय लोगों में शोक का माहौल है.

Advertisements
Advertisement