रामसेतु पुल पर युवती ने लगाई छलांग की कोशिश, बिलासपुर के युवक ने बचाई जान

बिलासपुर में रामसेतु पुल पर शनिवार रात एक बड़ा हादसा टल गया। मानसिक तनाव के चलते युवती ड्यूटी से छुट्टी लेकर आत्महत्या करने पुल पर पहुंच गई, लेकिन मौके पर मौजूद कुछ युवकों ने भांप लिया। उसे कूदने से पहले ही बचा लिया। जिसका लाइव वीडियो भी सामने आया है।

यह घटना रात करीब 10 बजकर 25 मिनट की बताई जा रही है। युवती को सुरक्षित बचाने के बाद मिक्की मिश्रा ने तत्काल सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय को सूचना दी। 15 मिनट के भीतर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और युवती को सरकंडा थाने ले गए। नर्सिंग नहीं कर पाने के चलते युवती मानसिक तनाव में थी।

मानसिक तनाव में थी युवती

इस मामले में थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय ने बताया कि, युवती का नाम संगीता बंजारे है, जो कि जारहागांव क्षेत्र की रहने वाली है। तेलीपारा में रहकर प्राइवेट जॉब करती है। युवती अपने माता-पिता से नाराज थी। वो बीएससी नर्सिंग नहीं कर पाने के कारण निराश थी। मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या का प्रयास कर रही थी।

पुलिस ने युवती को फिलहाल सखी सेंटर भेजा है। जल्द ही परिजनों को बुलाकर समझाइश दी जाएगी और उसे उनको सौंप दिया जाएगा।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में जहां युवकों की बहादुरी और सतर्कता की सराहना हो रही है, वहीं यह सवाल भी उठ रहा है कि आखिर बढ़ते आत्महत्या के मामलों को रोकने के लिए समाज और परिवार को क्या कदम उठाने चाहिए।

विशेषज्ञों का मानना है कि मानसिक स्वास्थ्य को नज़रअंदाज़ करना बेहद खतरनाक हो सकता है, इसलिए समय रहते बातचीत, परामर्श और सहयोग से ऐसे मामलों को टालना ज़रूरी है।

Advertisements
Advertisement