छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में युवती से गैंगरेप हुआ है। पचधारी डैम से नहाकर लौट रही युवती को घर छोड़ने के बहाने 2 नाबालिग समेत 4 लोगों ने पिकअप वाहन में बैठाया। इसके बाद आरोपी पिकअप को सुनसान इलाके में ले गए। जहां चारों ने लड़की से गैंगरेप किया।
चिल्लाने पर लड़की का मुंह दबाकर रेप करते रहे। आरोपी लड़की को वहीं छोड़कर फरार हो गए। लड़की किसी तरह घर पहुंची। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
कुर्ती फटी दिखी तो परिजनों ने पूछा, फिर बताई आपबीती
जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली 19 वर्षीय युवती बुधवार की दोपहर 12 बजे अकेले नहाने के लिए पचधारी डैम गई हुई थी। जहां शाम को जब वह लौटी, तो उसकी कुर्ती फटी हुई थी। जिसे देखकर उसकी नानी ने पूछताछ की, तब युवती ने आपबीती बताई।
मोहल्ले के लड़कों ने दिया लिफ्ट का झांसा
पीड़िता ने बताया कि वह पचधारी डैम से नहाकर घर आ रही थी। तभी पुल के पास उसके मोहल्ले के 2 नाबालिग समेत 4 लोग बैठे थे। युवती को देखकर चारों ने उसे घर तक छोड़ने की बात कही। वह पिकअप में बैठ गई।
लेकिन आरोपी लड़की को घर छोड़ने के बजाय एक सुनसान इलाके में ले गए। लड़की ने इसका विरोध किया तो उससे डराया-धमकाया। मारते-पीटते रहे, फिर चारों ने युवती का मुंह दबा दिया। इसके बाद उससे दुष्कर्म किया।
पुलिस हिरासत में 4 आरोपी, 2 नाबालिग
घटना के बाद युवती किसी तरह अपने घर पहुंची। गुरुवार को युवती के पिता कोतवाली थाना पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है। इनमें अनिप जाटवर (19), लक्की अजगले (19) और 2 नाबालिग शामिल है, जिनकी उम्र 15 और 17 साल है।
पिता सब्जी बेचने शहर गए थे
पीड़िता के पिता ने बताया कि वह शहर में सब्जी बेचने का काम करता है। बुधवार को हर दिन की तरह वह सुबह से सब्जी बेचने चला गया था।
दोपहर में जब वह घर पहुंचा, तो उसकी बेटी घर में नहीं थी, लेकिन आसपास पड़ोस में होगी, यह सोचकर वह फिर से सब्जी बेचने चला गया और रात में जल्दी सो गया। सुबह उसकी मां ने मामले की जानकारी उसे दी।
महिला थाना भेजा गया प्रकरण
कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद प्रकरण को महिला थाना के सुपुर्द किया गया। पुलिस ने चारों आरोपी को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ करते हुए आगे की जांच कर रही है।