रीवा में बच्ची का अपहरण, पुलिस ने फुर्ती से किया रेस्क्यू—परिवार ने ली राहत की सांस

रीवा : जिले की अमहिया पुलिस ने अपनी अथक मेहनत और समर्पण से एक अपहृत बालिका को सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों को सौंप दिया.यह सफलता पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह, और नगर पुलिस अधीक्षक-1 रीवा श्रीमती डा. रितु उपाध्याय के मार्गदर्शन में अमहिया थाना प्रभारी उनि शिवा अग्रवाल और उनकी टीम ने हासिल की.

Advertisement

दिनांक 29 अप्रैल 2025 को अमहिया थाने में फरियादी ने अपनी बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई.प्राथमिक जांच में मामला अपहरण का पाया गया, जिसके तहत अपराध क्रमांक 123/25 धारा 137(2) BNS के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कई टीमें गठित की गईं और अपहृता की तलाश शुरू की गई.

पुलिस ने अपनी सतर्कता और कुशल जांच के माध्यम से बालिका को जल्द ही सुरक्षित दस्तयाब किया और उसे परिजनों को सौंप दिया.

इस पूरी कार्रवाई में अमहिया थाने के प्रभारी उनि शिवा अग्रवाल के साथ उनि. धनेश पांडे, आरक्षक पीयूष मिश्रा, कौशलेंद्र सिंह, विकास तिवारी और महिला आरक्षक उर्वशी पांडेय ने विशेष योगदान दिया.टीम ने न केवल तत्परता से कार्रवाई की, बल्कि मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए परिजनों को भरोसा दिलाया और बालिका की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की.

रीवा पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या आपात स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें.साथ ही, बच्चों की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें और समाज में किसी भी अपराध को रोकने के लिए पुलिस का सहयोग करें.

Advertisements