MP के नरसिंहपुर में घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म, जान बचाकर भागने में हुई घायल

नरसिंहपुर। नरसिंहपुर के करेली थाना अंतर्गत 19 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिसमें युवती के साथ एक युवक ने घर में घुसकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। वही खुद बचाते समय युवती घायल हो गई और उसे चोट आ गई है।

वही परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए, जहां युवती का उपचार किया जा रहा हैं। वहीं पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर एसडीओपी मनोज गुप्ता मौके पर पहुंचे और युवती के महिला पुलिस ने बयान दर्ज कर युवती का जिला अस्पताल में मुलायजा करवाया जा रहा हैं।

एफआईआर दर्ज की गई है

वहीं बयान के आधार पर करेली थाने में एफआईआर दर्ज की गई। पूरे मामले में मंगलवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया से मिली जानकारी के हिसाब से 10 और 11 तारीख की दरमियान रात युवती के साथ युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

युवती जब जान बचाकर वहां से भागी, तो वह चोटिल हो गई। वहीं युवती के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया और मामले में आगे जांच की जा रही है।

Advertisements
Advertisement