नरसिंहपुर में दरिंदगी… घर में घुसकर युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी से लड़कर बचाई जान

नरसिंहपुर। करेली थाना अंतर्गत 19 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती के साथ एक युवक ने घर में घुसकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। वही खुद को बचाते समय युवती घायल हो गई।

Advertisement

परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आये, जहां घायल युवती का इलाज किया जा रहा हैं। पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर SDOP मनोज गुप्ता मौके पर पहुंचे। महिला पुलिस ने बयान दर्ज कर युवती का जिला अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा हैं। बयान के आधार पर करेली थाने में FIR दर्ज की गई।

आरोपी को किया गिरफ्तार

पूरे मामले में मंगलवार 12 बजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया से मिली जानकारी के हिसाब से 10 और 11 तारीख की दरमियान रात युवती के साथ युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। युवती जब जान बचाकर वहां से भागी तो वह चोटिल हो गई। युवती के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले में आगे विवेचना जारी हैं।

Advertisements