ग्वालियर। रमटापुरा क्षेत्र में रहने वाली युवती ने नीतू परिहार, राजवीर परिहार, पूजा गुर्जर और रवि गुर्जर पर मानव तस्करी का आरोप लगाकर पुलिस कंट्रोल रूम में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान शिकायत की है। युवती का कहना है कि उसे बेचा गया। फिर उसके साथ दो युवकों ने दुष्कर्म किया। उसे कमरे में बंधक बनाकर रखते थे। उसे कट्टा और बंदूक दिखाकर एक आरोपित धमकाता भी था।
बंधक बनाकर किया शारीरिक शोषण
युवती का आरोप है कि आठ जुलाई को वह नीतू परिहार से मिली थी। नीतू उसे अपने घर ले गई। जहां उसके पति राजवीर ने उसके साथ गलत काम किया। 11 जुलाई को उसे पूजा गुर्जर को बेच दिया। पूजा गुर्जर, रवि गुर्जर उसे कार से ले गए। फिर एक मकान में ले जाकर बंधक बना लिया। यहां रवि गुर्जर उसका शारीरिक शोषण करता था।
पूर्व सरपंच ने की बेटे को बंधक बनाने की शिकायत
वहीं, कछौआ के पूर्व सरपंच परशराम ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की है कि उनके बेटे कमल किशोर पर दुष्कर्म की एफआईआर गेंडेवाली सड़क क्षेत्र में रहने वाली युवती ने दर्ज कराई थी। पूर्व सरपंच ने शिकायत की है कि युवती ने उसके बेटे से 10 लाख रुपये मांगे थे, जब रुपये नहीं दिए तो युवती व उसके परिवार वाले उनके बेटे से रंजिश रखने लगे। बेटा अभी जमानत पर है। वह ससुराल जाने की कहकर निकला था। इसके बाद यहां नहीं पहुंचा। संदेह है कि उसे युवती द्वारा अगवा कराया गयाहै।