चमत्कारी नागमणि की झलक! भीलवाड़ा के खेत से निकली रहस्यमयी रोशनी

भीलवाड़ा : जिले के एक गांव में स्थित खेत पर बनी श्री सिद्धेश्वर धूणी इन दिनों क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बनी हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार, यहां एक चमत्कारी नागमणि प्रकट हुई है, जिसकी झलक पंडित दुर्गा शंकर शर्मा को प्रत्यक्ष रूप से दिखाई देती है.
उनका कहना है कि इस धूणी पर सच्चे मन से मांगी गई हर मनोकामना शीघ्र ही पूर्ण होती है. यह नागमणि रात्रि के समय तेज रोशनी के साथ प्रकट होती है. इस रहस्यमयी प्रकाश की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें धूणी से निकलती तेज रोशनी को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है.
जहाजपुर के बिहाड़ा गांव के पंडित दुर्गा शंकर शर्मा, जो वर्षों से इस धूणी की सेवा कर रहे हैं, एकांत जीवन जीते हैं. न उनके पास परिवार है और न ही माता-पिता.वह अपने साधन-सामर्थ्य से ही यहां पूजा-पाठ व ध्यान करते हैं. इस विषय पर वैज्ञानिक दृष्टिकोण और प्रशासन की प्रतिक्रिया अभी आना बाकी है.
Advertisements
Advertisement