गोलावंड के छात्र ने राज्य स्तरीय बॉक्सिंग में जीता गोल्ड, NSS की स्वच्छता रैली के साथ गांव में किया गया विजेता खिलाड़ी का भव्य स्वागत; पूरा गांव उत्सव में शामिल

कोंडागांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोलावंड में स्वच्छता और खेल उपलब्धि का संगम देखने को मिला। विद्यालय के छात्र टूगेश्वर ने अंडर-14 राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्राचार्य जगमोहन भोयर के मार्गदर्शन में कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता रैली से हुई। रैली के माध्यम से गांववासियों को स्वच्छता का संदेश दिया गया।

विजेता टूगेश्वर का हुआ स्वागत

विजेता टूगेश्वर का स्वागत पुलिस सहायता केंद्र गोलावंड से शुरू हुआ। मांदर नृत्य और ढोल-नगाड़ों के साथ पूरे गांव में जुलूस निकाला गया। विद्यालय प्रांगण में पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जनपद अध्यक्ष अनीता कोर्राम ने कहा कि गांव के बच्चे का राज्य स्तर पर प्रथम स्थान पाना पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। प्राचार्य भोयर ने छात्रों को शिक्षा और खेल में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में पीटीआई भूपेश कुमार तराम का विशेष योगदान रहा। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी घनश्याम पांडे ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर बैजनाथ पोयम, पवन मरकाम समेत कई गणमान्य लोग और एनएसएस के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisement