Vayam Bharat

12 जनवरी को पाटन में होगा कैरियर गाइडेंस महाकुंभ का भव्य आयोजन, CGPSC के टॉपर्स युवाओं को देंगे मार्गदर्शन

स्वामी विवेकानंद जी की जयंती 12 जनवरी 2025 को स्वामी विवेकानंद युवा अभ्युदय समिति पाटन के द्वारा कैरियर गाईडेंस महाकुंभ युवा अभ्युदय 2025 का आयोजन किया जा रहा हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से पाटन क्षेत्र के युवाओं को CGPSC के टॉपर्स और अधिकारीयों द्वारा कैरियर गाईडेंस की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम का आयोजन स्वामी आत्मानंद ऑडीटोरियम आत्मानंद चौक पाटन में किया जा रहा हैं। कार्यक्रम में CGPSC के टॉपर्स और अधिकारी युवाओं को सफलता का मंत्र देंगे और युवाओं के प्रश्नों का उत्तर देके उनके शंका का समाधान करेंगे। सभी युवा साथी इस कार्यक्रम का अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इसका लाभ जरुर लें।

Advertisement

समिति के सदस्यों ने जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रकार का कैरियर गाईडेंस का वृहद आयोजन पाटन सहित जिलाभर में आज तक नहीं हुआ हैं। हमारा उद्देश्य पाटन विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को एक प्रेरणादायी मंच प्रदान करना हैं। आज युवा पीढ़ी शिक्षा अर्जित तो कर रहा हैं लेकिन सही मार्गदर्शन नहीं मिलने के कारण सफलता प्राप्त नहीं कर पा रहा हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से CGPSC के टॉपर्स द्वारा युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान कर उनके मन में जो सवाल आएंगे उनका जवाब दिया जाएगा साथ ही समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। यह आयोजन पाटन विधानसभा क्षेत्र के युवाओं के सफलता में मिल का पत्थर साबित होगा।

कार्यक्रम में प्रमुख रुप से भावना साहू, डिप्टी कलेक्टर, आकाश चौधरी DSP, आस्था शर्मा रैंक 3 – जिला खाद्य अधिकारी, दानेश्वर साहू रैंक 39 – DSP, पुनीत वर्मा रैंक 09 – जिला खाद्य अधिकारी, मोनिका साहू रैंक 14 – राज्य वित्त सेवा अधिकारी, त्रिलोक चन्देल रैंक 17 – सहायक संचालक, राजेश कश्यप रैंक 23 – सहायक पंजीयक सहकारिता, दिनदयाल वर्मा रैंक 37-राज्य कर सहायक आयुक्त, शैलेन्द्र बांधे रैंक 73 – राज्य कर सहायक आयुक्त, टोमन कुमार नयाब तहसीलदार, योगेंद्र निर्मल रैंक 114- सहकारीता विस्तार अधिकारी, शिवम देवांगन रैंक 117 – सहकारिता विस्तार अधिकारी मुख्य वक्ता के रुप में उपस्थित होकर युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे। विशेष अतिथि कुलदीप ठाकुर, नकुल वर्मा सहायक संचालक धमतरी, आशीष साहू, छगन देवांगन (AG – 2 हाई कोर्ट) गौरव साहू (JE) प्रमुख रुप से उपस्थित रहेंगे।

Advertisements