जसवंतनगर में विश्वकर्मा जयंती पर भव्य शोभायात्रा, झांकियों ने बांधा समां

जसवंतनगर: भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर बुधवार की शाम कस्बे में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा की शुरुआत रामलीला तिराहे से हुई, जिसका शुभारंभ सीओ आयुषी सिंह ने व हिंदू सेवा समिति के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा व भानु विश्वकर्मा (औरैया) ने फीता काटकर किया. इसके बाद भगवान विश्वकर्मा की प्रथम आरती समिति के संरक्षक जलधारी लाल ओझा, अध्यक्ष सुमित अज्जू शर्मा और शेषबिंदु शर्मा ने मिलकर संपन्न की.

शोभायात्रा में बैंड बाजों की गूंज और भजनों की मधुर धुनों के बीच श्रद्धालु नाचते-गाते आगे बढ़े. इस दौरान दर्जन भर से अधिक मनमोहक झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया. इनमें भगवान विश्वकर्मा की झांकी, राधा-कृष्ण झांकी, गणेश रथ, शंकर-पार्वती, वीणा वादिनी सरस्वती, नंदी झांकी सहित अन्य आकर्षक प्रस्तुतियां शामिल रहीं. सबसे अंत में भगवान विश्वकर्मा की भव्य झांकी के साथ वैण्ड धार्मिक धुन बजाता हुआ चल रहा था.

शोभायात्रा कस्बे के प्रमुख मार्गों—बस स्टैंड चौराहा, पालिका बाजार, श्रीकृष्ण बाजार, बड़ा चौराहा, सदर बाजार, छोटा चौराहा, सिरसा नदी पुल होते हुए लुधपुरा तिराहे से गुजरती हुई रेलमंडी स्थित हनुमान मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई. जगह-जगह श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया.

समिति के अध्यक्ष सुमित अज्जू शर्मा व सचिव उमाशंकर शर्मा ने बताया कि शोभायात्रा को सफल बनाने में नगर के विभिन्न गणमान्य लोग सक्रिय रूप से शामिल रहे. इनमें राहुल गुप्ता, सुभाष गुप्ता, राजीव यादव, बिंदु यादव, अजेंद्र गौर, उमाशंकर, मोनू दुबे, राजकुमार, रामगोपाल, हरिओम, डॉ. रामराज, डॉ. धर्मेंद्र, रविंद्र, विनोद यादव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.

नगर पालिका परिषद की ओर से शोभायात्रा मार्ग पर सफाई, चूना और कलई की विशेष व्यवस्था की गई थी. नगर में इस दौरान भक्ति और उल्लास का अनोखा संगम देखने को मिला.

 

Advertisements
Advertisement