ऑटो में तमंचा रख पुलिस से पति को पकड़वाया, पीछे से उसकी पत्नी को भगा ले गया प्रेमी; आगरा की अजब-गजब लव स्टोरी

कहते हैं कि शादी हो जाने के बाद पति-पत्नी हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाते हैं. मगर कुछ लोग ऐसे भी होते हैं तो अपने पार्टनर को शादी के बाद भी धोखा दे ही देते हैं. उसने इतने शातिराना तरीके से प्लानिंग बनाई कि पति से भी छुटकारा मिल जाए और प्रेमी के साथ वो आराम से रह सके. पहले प्रेमी के साथ मिलकर उसने पति के ऑटोरिक्शा में देसी तमंचा रखवा दिया. जब पुलिस ने पति को अरेस्ट किया तो पीछे से प्रेमी उसे भगा ले गया. मगर जल्द ही दोनों की करतूत सबके सामने आ गई.

मामला खेरागढ़ क्षेत्र का है. सैंया क्षेत्र के रहने वाले एक युवक का शादीशुदा महिला से अफेयर था. दोनों साथ में रहना चाहते थे. मगर महिला का पति दोनों के प्रेम संबंधों में रोड़ा बना हुआ था. दोनों ने फिर एक मास्टरप्लान बनाया. महिला का पति ऑटोरिक्शान चलाता है. इसलिए पति ने पहले प्रेमिका के पति के ऑटोरिक्शा में देसी तमंचा रख दिया. पुलिस को जब पता चला कि ऑटोरिक्शा में तमंचा मिला है, तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

इस बीच प्रेमिका अपने प्रेमी संग भाग गई. उधर पुलिस को जब पता चला कि ऑटोरिक्शा चालक की पत्नी भाग गई है तो मामले की जांच शुरू की गई. तब सीसीटीवी फुटेज में महिला का प्रेमी ही ऑटोरिक्शा में तमंचा रखते हुए दिखाई दिया. इसके बाद पुलिस ने ऑटो ड्राइवर को छोड़ा और आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया.

प्रेमी ने उगला सच

मंगलवार को पुलिस ने प्रेमी युवक अखिलेश को पकड़ फिर उसे आर्म्स एक्ट में जेल भेजा. जब इस प्रेम कहानी पर से राज खुला. अखिलेश ने बताया- मैंने अपनी गर्लफ्रेंड को पाने के चक्कर में ये सब किया. हम दोनों साथ रहना चाहते थे. मगर वो शादीशुदा थी और उसका पति हमारे बीच रोड़ा बना हुआ था. हम उसे मारना नहीं चाहते थे. इसलिए ये प्लानिंग बनाई कि उसे झूठे केस में जेल भिजवा देंगे. फिर आराम से जिंदगी बिताएंगे. पुलिसे ने विवाहिता को परिजनों के सुपर्द कर दिया है.

Advertisements
Advertisement