पहाड़ी के नीचे अधजली लाश मिली…चेहरे,सिर पर चोट के निशान, बिलासपुर में साड़ी से ढका गया था शव

बिलासपुर में युवक की अधजली लाश मिली है। युवक के कमर से कंधे तक का हिस्सा जला हुआ है। शव को साड़ी से ढका गया था। मृतक के चेहरे और सिर में पर चोट के निशान भी मिले हैं, जिससे हत्या के बाद पहचान छिपाने शव जलाने की आशंका है। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र की है।

Advertisement

शुक्रवार शाम को रतनपुर के छांदीपारा इलाके में पहाड़ी के नीचे से स्थानीय लोग गुजर रहे थे तभी उनकी नजर लाश पर पड़ी। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पूछताछ के दौरान युवक की पहचान सूरज खैरवार (30) के रूप में हुई है।

घूम-घूमकर रोजी-मजदूरी करता था युवक

टीआई नरेश चौहान ने बताया कि युवक शुक्रवार की सुबह काम की तलाश में घर से निकला था, जिसके बाद परिजनों को उसके जली हुई लाश मिलने की खबर आ गई। परिजन सहित अन्य लोगों से पूछताछ जारी है। युवक घूम-घूमकर रोजी-मजदूरी करता था।

डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक टीम ने की जांच

मृतक के चेहरे, सिर पर चोट के निशान मिले है, ऐसे में पुलिस को आशंका है कि किसी दूसरी जगह युवक की हत्या की गई है, जिसके बाद शव को पहाड़ी के नीचे लाकर फेंका गया है। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट और डाग स्क्वायड को भी बुलाया।

पुलिस की टीम युवक के परिजन और गांव के लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है। साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि युवक को आखिरी बार किसके साथ देखा गया है।

 

 

Advertisements