हाथरस का एक ऐसा स्वास्थ्य केंद्र जहां डॉक्टर मिलते है नदारत, कमरे में आराम फरमाते हैं कुत्ते, वीडियो वायरल

हाथरस : ज़िले से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जहां एक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की गैरहाज़िरी का फायदा इंसानों ने नहीं, बल्कि कुत्तों ने उठाया है.आइए आपको दिखाते हैं ये चौंकाने वाला नज़ारा…”


“ये तस्वीरें हैं हाथरस के हसायन क्षेत्र के नगला वीर सहाय स्वास्थ्य केंद्र की, जहां सरकारी डॉक्टर तो समय पर पहुंचते नहीं, लेकिन उनके इंतज़ार में कमरे में आराम फरमाते हैं आवारा कुत्ते.

स्वास्थ्य केंद्र के बाहर बैठे ग्रामीणों ने जब देखा कि सुबह-सुबह मरीज इलाज के इंतजार में खड़े हैं, लेकिन डॉक्टर साहब नदारद हैं, तो किसी ग्रामीण ने मौके पर वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि डॉक्टर के कमरे में कुत्ता आराम से लेटा हुआ हैं और पूरा केंद्र वीरान पड़ा है.”


“एक ग्रामीण ने बताया कि हम सुबह-सुबह आते हैं, लेकिन डॉक्टर 11 बजे तक आते हैं। कई बार बिना इलाज के वापस जाना पड़ता है। अब आप ही बताइए, क्या कुत्तों के हवाले ही रह गया है ये अस्पताल?”

“ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई पहली बार की घटना नहीं है.अक्सर डॉक्टर लेट आते हैं और केंद्र पर सफाई तक नहीं होती। अब सवाल ये है कि जिम्मेदार अधिकारी कब तक इन लापरवाहियों पर आंख मूंदे रहेंगे?”

“फिलहाल यह वीडियो प्रशासन के लिए एक आईना है, जिससे साफ झलक रहा है कि जमीनी हकीकत क्या है.देखना होगा कि इस वायरल वीडियो के बाद जिम्मेदार हरकत में आते हैं या नहीं..

Advertisement
Advertisements