कांकेर – कांकेर जिले के दुर्गुकोंदल विकासखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी अपने BMO का जन्मदिन मनाने के लिए खंडीघाट गए थे. इसी दौरान एक कर्मचारी नदी में पानी के तेज बहाव में बह गया है। और लापता हो गया है। इसकी तलाश लगातार की जा रही है अब तक उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है.
स्वतंत्रता दिवस का ध्वजारोहण करने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के 15 कर्मचारियों की टीम जन्मदिन मनाने के लिए खंडीघाट चले गए थे. वहां पर नहाने के दौरान एक कर्मचारी प्रतीक चुरेन्द्र जो बालोद जिले के डौंडी का रहने वाला था. नदी के पानी की तेज बहाव में बह गया. बाकी कर्मचारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी कुछ देर बाद जब प्रतीक दिखाई नहीं दिया तब हड़कंप मच गया. इसकी तलाश की गई पर कहीं नहीं दिखा न मिला. इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी पुलिस देर शाम से इसकी तलाश कर रही है.
आज दूसरे दिन भी इसकी तलाशी अभियान जारी है नदी में पानी का बहाव और तेज होने से आसपास के साथ-साथ दूर तक इसकी पड़ताल की जा रही है. इसके लिए लोहत्तर, दुर्गुकोंदल थाने की पुलिस के साथ-साथ जिला मुख्यालय से गोताखोरों की टीम द्वारा तलाश कर रही है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गुकोंदल बीएमओ डॉक्टर मनोज किशोरे ने बताया ध्वजारोहण के बाद कर्मचारियों की इच्छा थी कि पिकनिक पर जाएं और वह सब खंडी घाट में 12 से 15 कर्मचारी आए थे मैं बाद में पहुंचा था. नदी में नहाने के दौरान सहायक ग्रेड 3 कर्मचारी प्रतीक चुरेन्द्र भी नहा रहे थे. और कब पानी के तेज बहाव में बह गया इसकी पता ही नहीं चल पाया. तलाश किये पर नहीं मिला इसकी जानकारी पुलिस को दे दिया गया.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गुकोंदल के कर्मचारियों की टीम खंडी घाट पहुंची थी बताया जा रहा है बीएमओ का 1 दिन बाद 16 अगस्त को जन्मदिन है. इसके पहले ही कर्मचारियों के साथ जन्मदिन मनाने खंडी घाट पहुंचे थे और नदी के बीच में ही पहुंच कर केक काट रहे थे. इसी दौरान एक कर्मचारी पानी की तेज बहाव बह गया. इसकी भनक तक नहीं लगी यह भी एक बड़ा सवाल है.