आयुर्वेद दिवस पर अयोध्या में उमड़ा स्वास्थ्य का मेला: 3000 लोगों का हुआ परीक्षण, बच्चों को पिलाया स्वर्ण प्राशन

अयोध्या: जनपद में आयुष मंत्रालय, भारत सरकार की पहल पर 10वां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस अयोध्या में धूमधाम से मनाया गया. इस बार की थीम रही “जन-जन के लिए, पृथ्वी के कल्याण के लिए” राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय/आयुष मान आरोग्य मंदिर, कनीगंज में आयोजित इस कार्यक्रम में 3000 लोगों का स्वास्थ्य व प्रकृति परीक्षण, औषधीय पौधों और पंचकर्म की प्रदर्शनी, श्री अन्न और क्षार सूत्र की झलक पेश की गई. खास बात यह रही कि 300 बच्चों को स्वर्ण प्राशन भी कराया गया.

क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. महेंद्र सिंह विष्णु के निर्देशन में पूरे जिले में चिकित्सा शिविर लगे, जहां करीब 1500 मरीजों को निःशुल्क औषधियां वितरित की गईं.कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि, “इस आयोजन को जनभागीदारी से और सफल बनाना है.”

इस मौके पर डॉ. राहुल सिंह, डॉ. अमित सिंह, डॉ. अशफाक अहमद, डॉ. मिथिलेश वर्मा, डॉ. कुसुम कुमारी और आराधना त्रिपाठी भी मौजूद रहीं. अयोध्या में पहली बार राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस निश्चित तिथि पर मनाया गया, ताकि इसे वैश्विक पहचान मिल सके.

 

 

Advertisements
Advertisement