कटनी : जिला के बरही थाना क्षेत्र के बगैहा मोड़ समीप लगभग 4 बजे के आस पास दो बाइक आमने सामने भिड़ गई इस भिड़त में दो युवको कि दर्दनाक मौत हो गई वही दो युवक जो दोनों मृतको के साथ बैठे थे जो गम्भीर रूप से घायल हो गए.
जानकारी के मुताबिक बरही थाना क्षेत्र के ग्राम कुआ निवासी अरुण चौधरी पिता रमेश चौधरी वही दूसरा मृतक करेला गांव निवासी मोहन कोल पिता सुरेश कोल बताया गया एक युवक अपने एक साथी के साथ कटनी से गांव कि ओर आ रहा था वही दूसरा युवक भी अपने एक साथी के साथ कटनी कि ओर जा रहा था इतने में बगैहा मोड़ लट्टू ढाबा के पास अचानक दोनों बाइकें आपस मे भिड़ गई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
घटना घटित होते ही स्थल पर आस पास लोगों का हुजूम उमड़ गया सूचना पाकर बरही पुलिस मौके पर पहुंचकर 108 कि मदद से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जिसमें डॉक्टर द्वारा दो युवकों को मृत घोषित कर दिया वही गम्भीर घायल दोनों युवकों को बरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरही से जिला अस्पताल रैफर किया दिया गया है , बहरहाल बरही पुलिस दोनों शवों का मर्ग पंचनामा तैयार करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा.