गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : मरवाही थाना क्षेत्र के पीपरडोल ग्राम में बीती रात एक तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और खेत में जा घुसी. इस भीषण हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, बरवासन गांव निवासी रोनू मरकाम (25 वर्ष) और रोहित मराबी (20 वर्ष) रिश्तेदार की शादी समारोह में शामिल होने के लिए पीपरडोल आए थे. दोनों रात करीब दो बजे अपनी स्पोर्ट्स बाइक से मरवाही गए. शराब के नशे में धुत रोनू मरकाम बाइक चला रहे थे. मरवाही से पीपरडोल लौटते समय तेज रफ्तार के कारण रोनू ने बाइक पर नियंत्रण खो दिया, जिससे बाइक पेड़ से टकराकर खेत में जा गिरी.
हादसे में रोनू मरकाम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रोहित मराबी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर 108 और 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल रोहित को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.