समस्तीपुर में दिल दहला देने वाला हादसा: बेटे का इलाज कराने जा रही मां को हाईवा ने कुचल

बिहार समस्तीपुर: जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में अंतर्गत सिंघियाघाट- हरिचक पथ स्थित खोकसाहा संस्कृत विद्यालय के पास सड़क पर तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा से कुचलकर एक महिला की हुई दर्दनाक मौत.यह दिल दहलादेने वाली घटना आज दोपहर की बताई गई है.

Advertisement

उक्त मृतका की पहचान थाना क्षेत्र के पतैलिया गांव वार्ड संख्या-9 निवासी ग्रामीण चौकीदार राम शंकर पासवान की पुत्रवधू एवं दिव्यांग राजू कुमार की 26 वर्षीय पत्नी श्रृष्टि देवी के रूप में की गई है.स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया है कि श्रृष्टि देवी अपने बेटे के इलाज के लिए दलसिंहसराय जा रही थीं.वे गाड़ी पर अपने बेटे के साथ सवार थी.

संस्कृत विद्यालय के पास टोटो का अगला चक्का सड़क पर रखी एक ईंट से टकरा गया और गाड़ी अनियंत्रित हो गया और श्रृष्टि नीचे सड़क पर गिर गईं.इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार हाइवा ने उन्हें कुचल दिया. वहीं इस घटना के सबंध में बताया गया है कि श्रृष्टि अपने घर से गाड़ी  मे बाजार जाने के लिए निकली थी.

खोकसाहा चौक स्थित संस्कृत विद्यालय के निकट सड़क पर हाइवा से टोटो की साइड लेने के क्रम में टोटो का चक्का ईंट पर चढ़ गया. जिससे टोटो हल्का टेढ़ा हुआ और महिला सड़क पर गिर गई उसी वक्त विपरीत दिशा से आ रही हाइवा की चपेट में आ गई और महिला की कुचलकर घटना स्थल पर ही हो गई मौत.

वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची उस वक्त कुछ समय के लिए सड़क जाम भी आक्रोशित लोगों द्वारा किया गया.पुलिस ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मदद से आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम समाप्त कराया, जहां पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया में जुट गए.

इस संबंध में पूछने पर विभूतिपुर थाना के थानाध्यक्ष आनंद कश्यप ने बताया कि विभूतिपुर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है.वहीं उक्त हाईवा को भी जब्त कर लिया गया है.आगे विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी.

Advertisements