जंघई जंक्शन पर दिल दहला देने वाली घटना, वृद्ध ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान

जौनपुर : जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नम्बर तीन पर काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूद कर एक 70 वर्षीय वृद्ध ने कूद कर जान दे दी.जिसके कारण ट्रेन 20 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही.मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे मे ले लिया.

Advertisement

वाराणसी प्रतापगढ़ रेलवे रुट पर स्थित जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पौने पांच बजे के आस पास प्लेटफार्म नम्बर तीन पर बनारस से चलकर नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस आगे बढ़ी उसी वक्त वहां खडा एक 70 वर्ष का व्यक्ति ट्रेन के इंजन और बोगी के बीच मे छलांग लगा दी.

जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी यह देखकर चालक ने ट्रेन रोक कर स्टेशन मास्टर को सूचना दिया तो मौके पर आरपीएफ सब इन्सपेक्टर दीपक कुमार नरेंद्र कुमार सिंह व जीआरपी चौकी प्रभारी प्रमोद यादव मौके पर पहुंच गये और शव को कब्जे मे ले लिया.

मृतक की पहचान नहीं हो सकी वह धोती कुर्ता पहने हुआ है. प्रत्यक्षदर्शीयो के अनुसार वह घंटो से प्लेट फार्म नम्बर दो पर खड़ा था और इधर उधर टहल रहा था.ट्रेन चलते समय ड्राइवर ने उसे मना भी किया था लेकिन वह ट्रेन के सामने कूद गया.
जीआरपी चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार यादव का कहना है मृतक का शव कब्जे मे ले लिया गया है लेकिन अभी पहचान नहीं हुई है यदी पहचान नही होती है तो शव 72 घंटे मर्चरी मे रक्खा जायेगा.

Advertisements