अमरवाड़ा : 72 घंटों के भीतर एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बटकाखापा धनोरा चौकी के डोरली गांव में एक युवक ने अपने पिता के साथ मामूली विवाद को इतना बढ़ा लिया कि उसने फावड़े से हमला कर दिया. बताया जाता है कि पिता अपने बैल को नहलाने की बात को लेकर बेटे से नाराज थे. इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई और गुस्से में आकर युवक ने अपने पिता पर फावड़ा से वार कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पिता को अमरवाड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक पिता की पहचान चेतु ऊईके (55 वर्ष) निवासी डोरली (डोरिया टोला) के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी पुत्र कृष्ण कुमार उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर लिया है.
घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर किस बात पर इतना बड़ा विवाद हुआ और हत्या तक क्यों पहुंची. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के सही कारणों का पता चल पाएगा. बटकाखापा थाना प्रभारी चरणलाल ऊईके और धनौरा चौकी प्रभारी अहिरवार भगवानदास ऊईके के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया है और मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.