Left Banner
Right Banner

सीधी में दिल दहला देने वाली वारदात: पत्नी का सम्मान बचाना पड़ा भारी, दबंगों ने मोबाइल शॉप में घुसकर व्यापारी को अधमरा किया

सीधी: जिले के पुराने बस स्टैंड स्थित नरेंद्र मोबाइल केयर में बुधवार रात ऐसी घटना घटी, जिसने पूरे शहर के व्यापारियों को हिला दिया. व्यापारी की पत्नी अपने पति के लिए खाना लेकर दुकान पहुंची थी, क्योंकि सुबह से उन्होंने कुछ नहीं खाया था. इसी बीच एक अज्ञात युवक की बाइक से उसकी स्कूटी हल्की सी टच हो गई. मामूली सी बात पर युवक ने महिला से गाली-गलौज शुरू कर दी.

पत्नी से अभद्रता देख व्यापारी नरेन्द्र पारवानी ने विरोध किया तो युवक ने धमकाते हुए फोन मिलाया और कुछ ही मिनटों में 10-12 दबंग मौके पर पहुंच गए. देखते ही देखते आरोपियों ने दुकान के अंदर घुसकर कहर बरपाया. व्यापारी को अंदर से घसीटकर बाहर लाया गया और कुर्सी, डंडों व लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा गया. ताबड़तोड़ हमले से व्यापारी अधमरा हो गया. खून से लथपथ हालत में उसे सीधी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर चोटों के कारण रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.

घटना की खबर मिलते ही व्यापारियों में गुस्से की लहर दौड़ गई. सैकड़ों की संख्या में व्यापारी और स्थानीय लोग कोतवाली थाना और अस्पताल में जमा हो गए. उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की. व्यापारी संघ के नेता कमल कामदार ने कड़े शब्दों में कहा- दुकान के अंदर घुसकर हमला करना कानून और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है. ऐसे अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए.

थाना प्रभारी कोतवाली कन्हैया सिंह बघेल ने बताया कि घटना में मामला दर्ज कर लिया गया है. कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. चूंकि घायल व्यापारी हमलावरों के नाम नहीं जानता, इसलिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर पहचान में जुटी है.

Advertisements
Advertisement