सिंगरौली में दिल दहला देने वाली वारदात,जमीन विवाद में भाई ने भाई को काट डाला

सिंगरौली : जिले के चितरंगी में जमीन संबंधी विवाद के चलते चितरंगी थाना क्षेत्र के बलहवा गांव में एक अधेड़ की धारदार हथियार से हत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जमीन को लेकर दो भाइयों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था.

Advertisement

विवाद के दौरान बात इतनी बढ़ गयी कि बड़े भाई ने छोटे पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया. जिसमें छोटे भाई बद्रीनाथ वन भूमि को लेकर चल रहा था बताया जा रहा है कि विवाद वन भूमि को लेकर चल रहा था. परिवार को शासन द्वारा पांच एकड़ वनभूमि प्रदान की गई थी, जो पुश्तैनी रूप से जमीन पर काबिज है.

कुछ साल पहले रामप्रसाद बैगा के पिता की मौत हो गई. पिता की मौत के बाद पूरी जमीन को रामप्रसाद ने अपने नाम दर्ज करवा लिया. छोटे भाई बद्रीनाथ और मझिले भाई छोटेलाल बैगा का नाम सरकारी रिकार्ड में दर्ज नहीं करवाया. इसी बात को लेकर भाइयों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था.

जमीन में नाम दर्ज कराने के लिए बद्रीनाथ बड़े भाई से कहता था तो वह विवाद करने लगता था. बुधवार को भी इसी बात पर कहासुनी हुई और मामला हत्या तक पहुंच गया.

खेत में खड़ी फसल काटी बताया जा रहा है. कि पांच एकड़ भूमि में से कुछ हिस्से में मृतक बद्रीनाथ खेती किए हुए था फसल पकती उसके पहले ही आरोपी बड़े भाई ने काट लिया था. खेत से फसल काटे जाने के बाद से विवाद और बढ़ गया, मामला हत्या तक पहुंच गया.

अधेड़ की हत्या के मामले में पुलिस जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी बड़े भाई की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इनका कहना है जमीन के विवाद को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी है. बेलहवा गांव में हुई घटना की जांच की जा रही है. आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. – सुधेश तिवारी, टीआई चितरंगी

 

 

 

 

Advertisements