बहराइच में दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट! आमने-सामने भिड़ीं मोटरसाइकिलें 5 घायल

उत्तर प्रदेश : बहराइच जिले के तहसील में नानपारा लखीमपुर हाईवे मार्ग पर कुड़वा मोड़ के पास मोदी फिलिंग स्टेशन के पास आमने-सामने मोटरसाइकिलों की भिड़ंत हो गई जिसमें पांच लोग घायल हो गए घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है.

Advertisement

पूरा मामला मोतीपुर थानाक्षेत्र के नानपारा लखीमपुर हाईवे मार्ग के कुड़वा स्थित मोदी फिलिंग स्टेशन के पास की है जहां पर आमने सामने हुई मोटर साइकिलों की भिड़ंत हो गई जिसमें पांच लोग घायल हो गए, ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर में भर्ती करवाया है हादसे में राम गांव थानाक्षेत्र के खसहा मोहम्मद पुर निवासी रेनू ओर पंकज वर्मा और मुर्तिहा कोतवाली क्षेत्र के लालबोझा निवासी नन्द किशोर, कृष्ण पुत्र फकीरे ओर संतोष गंभीर रूप से घायल हो गए.

 

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार दोनों मोटरसाइकिल तेज रफ्तार में थी इसके कारण कुड़वा मोड पर अचानक आमने-सामने दोनों मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गई सभी घायलों का प्राथमिक उपचार अस्पताल में किया जा रहा है.

Advertisements