दिल्ली के पहाड़गंज में दो साल की बच्ची को कार ने कुचला, इलाज के दौरान मौत 

देश की राजधानी दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. दो साल की मासूम बच्ची की कार की चपेट में आने से मौत हो गई. यह हादसा रविवार शाम करीब 6:15 बजे हुआ जब बच्ची सड़क पर खेल रही थी.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बच्ची सड़क पर खेल रही थी, तभी पीछे से एक काली हुंडई वेन्यू कार आई और उसे कुचल दिया.

बच्ची को कार के नीचे आते देख आसपास के लोग दौड़ पड़े. एक शख्स ने तुरंत बच्ची को उठाया और दूसरे व्यक्ति को सौंप दिया, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. लेकिन इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया.

नाबालिग चला रहा था कार, पिता गिरफ्तार

जांच के दौरान पता चला कि जिस कार से यह दुर्घटना हुई, वह बच्ची के पड़ोसी की थी. उस वक्त कार 15 साल का नाबालिग लड़का चला रहा था, जो उसी परिवार का बेटा था. पुलिस ने आरोपी नाबालिग को पकड़ लिया है और कार मालिक, जो उसका पिता है, उसे भी हिरासत में लिया गया है.

इस मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) की धारा 281 (लापरवाही से वाहन चलाना) और धारा 106(1) (लापरवाही से मौत का कारण बनना) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस आगे की जांच में जुटी है और यह भी देखा जा रहा है कि कार चलाते समय नाबालिग के पास ड्राइविंग लाइसेंस था या नहीं. स्थानीय लोग नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जा सके.

 

Advertisements